साहब... गलत शिकायत करके पैसे मांगता है, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिला कैंटोमेंट होटल एसोसिएशन

कैंटोमेंट होटल एसोसिएशन की अध्यक्ष नेत्रा जायसवाल के नेतृत्व में एक दर्जन होटल व्यापारी गुरुवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से कार्यालय में मुलाकात अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

साहब... गलत शिकायत करके पैसे मांगता है, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिला कैंटोमेंट होटल एसोसिएशन

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंटोमेंट होटल एसोसिएशन की अध्यक्ष नेत्रा जायसवाल के नेतृत्व में एक दर्जन होटल व्यापारी गुरुवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से कार्यालय में मुलाकात अपनी शिकायत दर्ज करवाई. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के. एजिलरसन ने पूरी मदद का आश्वासन दिया. व्यापारियों ने बताया कि विशाल सिंह गिरोह बनाकर जेल गए गिरजाशंकर के इशारे पर हम व्यापारियों को प्रताड़ित कर रहा है.

नेत्रा जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इंग्लिशिया लाइन के रहने वाले विशाल सिंह के प्रताड़ना से हम  होटल व्यापारी तंग आ चुके है. वह हम होटल व्यापारियों की आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज करवाता है. कभी लाइसेंस रद्द करवाता है तो कभी अन्य विभाग में शिकायत दर्ज करवाता है. जब होटल व्यापारी उसे पैसे दे देते है तो वह शिकायत वापस ले लेता है. बताया कि विशाल के विरुद्ध 10 मुकदमें दर्ज है.

बताया कि उन्होंने खुद अपने बैंक ट्रांजेक्शन करके ₹1 लाख दिए है, इसके अलावा वह कई बार नगद पैसे दी है. पूर्व में शिकायत न करने के सवाल पर कहा कि अब विशाल सिंह महीने बांधने की बात कहने लगा तब जाकर हम सभी को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करनी पड़ी. एप्लिकेशन पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कैंट पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है.