वाराणसी में पुलिस ने पकड़ा बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप, दो तस्कर अरेस्ट
हाईवे के रास्ते यूपी से बिहार ले जाकर शराब तस्करी करने वाले दो तस्करों को लंका पुलिस ने धर दबोचा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हाईवे के रास्ते यूपी से बिहार ले जाकर शराब तस्करी करने वाले दो तस्करों को लंका पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने पिकअप पर लदे अलग-अलग ब्रांडेड कंपनी की 21 पेटी व्हिस्की बरामद की है. बरामद शराब की कीमत ₹ 2 लाख 40 हजार 960 रूपए बताई गई है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि सटीक सूचना के आधार रमना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, दरोगा मनोज राजपूत ने चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा के समीप पिकअप को रोक दिया. संदेश होने पर जब पिकअप की तलाशी ली गई तो 361.44 लीटर शराब बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लगनदेव दास (33) और आमोद कुमार (24) निवासी वैशाली जिले के तिरसियादिया गांव के रूप में हुई.
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के कारण वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं. यह खेप वे मिर्जामुराद, वाराणसी से लेकर बिहार जा रहे थे, लेकिन पकड़े गए. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सहयोग में कांस्टेबल रोशन, आलोक वर्मा, प्रेमचन्द्र मौर्या शामिल रहे.