रक्तरंजित महिला का शव मिला: प्रॉपर्टी और पैसे की लेनेदेन में विवाद मानकर जांच में जुटी पुलिस, 3 टीमें लगाई लगी...

Dead body of bloody woman found Police engaged in investigation considering property and money transaction 3 teams startedरक्तरंजित महिला का शव मिला: प्रॉपर्टी और पैसे की लेनेदेन में विवाद मानकर जांच में जुटी पुलिस, 3 टीमें लगाई लगी...

रक्तरंजित महिला का शव मिला: प्रॉपर्टी और पैसे की लेनेदेन में विवाद मानकर जांच में जुटी पुलिस, 3 टीमें लगाई लगी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव थाना अन्तर्गत अनौरा गांव में गुरुवार की सुबह खून से लतपथ महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण प्रथमदृष्टया प्रॉपर्टी विवाद और पैसे की लेनदेन सामने आ रही है। घटना के अनावरण में क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम और थाने की पुलिस लगी है। 

एक दिन पहले ही लौटी थी मायके

मृतिका के भाई राजकुमार ने उसकी शिनाख्त कर बताया कि मृतका का नाम मीना कुमारी (40) पत्नी स्व. हीरालाल चौहान है। मृतका ग्राम सभा मुरादपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर की रहने वाली है। राजकुमार ने बताया कि मीना कुमारी की शादी 20 वर्ष पूर्व जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना के मुरादगंज में हुई थी। 10 वर्ष पहले उसके पति की मौत हो गई थी। पिता ने मायके में ही मीना को जमीन दी थी जहां वह मकान बनवाई हुई थी। मीना मायके और ससुराल आती-जाती रहती थी। उसका इकलौता बेटा गोलू रामनगर में रहने वाली अपनी बुआ के पास रहता है। कुछ दिनों के लिए वह ससुराल गई थी और बुधवार को ही ससुराल से लौटी थी। वह घर से कब निकली और किसने हत्या की इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर मामले की जांच की है। बड़ागांव थानाध्यक्ष रामबाबू पटेल ने बताया कि महिला का शव निर्माणाधीन साईं सिटी के बाउंड्रीवाल के बगल में पड़ा था। सिर पर गम्भीर चोट के निशान मिले। उसकी आंख और दांत बाहर निकल आए थे। वहीं, घटना स्थल से कुछ दूर पर खून से सनी लाठी बरामद हुई । प्रथमदृष्या हत्या प्रतीत हो रहा। प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद और पैसे की लेनदेन की बात सामने आई है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि, मीना के नाम कुछ जमीन थी, जिसे वो बेच रही थी। हत्या के बाद उसका मोबाइल भी ग़ायब था। कुछ लोगों का कहना था की अक्सर वो फ़ोन पे किसी से बात करती थी। पुलिस मोबाइल नम्बर के आधार पर कॉल डिटेल भी खंगाले में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, वारदात की तफ्तीश के लिए 3 टीम लगाई गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।