जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पर बरसे पीेएम मोदी, कहा- तीन खानदानों से परेशान हैं....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर तीखा प्रहार किया.
जम्मू-कश्मीर में आगामी 1अक्टूबर 2024 को तीसरे और अंतिम चरण के चुनावो के लिए बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों की 40 सीटों पर मतदान होने हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर तीखा प्रहार किया.
पीएम मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोग अब आतंकवाद और खून खराबा नहीं चाहते. पीएम ने जोर देते हुए कहा कि राज्य में पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है. जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन खानदानों से परेशान हैं. लोग अब भ्रष्टाचार और नौकरियों में भेदभाव नहीं चाहते. वे शांति और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की मांग कर रहे हैं.
रैली में पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे और अब भी पाकिस्तान की भाषा बोलती है.