UGC-NET 2024 Cancelled: सरकार पर विपक्ष हमलावर, कहा - भाजपा सरकार का लीकतंत्र...

NEET-UG परीक्षा पर विवाद अभी थमा नहीं था कि अब NTA ने UGC NET को रद्द करने की घोषणा कर दी है. परीक्षा कैंसिल होने की सूचना सामने आते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा है. आइए जानते हैं किसने क्या प्रतिक्रिया दी है.

UGC-NET 2024 Cancelled: सरकार पर विपक्ष हमलावर, कहा - भाजपा सरकार का लीकतंत्र...

UGC-NET Exam Cancelled: NEET-UG परीक्षा पर विवाद अभी थमा नहीं था कि अब NTA ने UGC NET को रद्द करने की घोषणा कर दी है. परीक्षा कैंसिल होने की सूचना सामने आते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा है. आइए जानते हैं किसने क्या प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, भाजपा सरकार का लीकतंत्र व लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है. NEET परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई NET की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई.

उन्होंने आगे कहा, क्या अब जवाबदेही तय होगी? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, नरेंद्र मोदी की आप "परीक्षा पर चर्चा" तो बहुत करते हैं, "NEET परीक्षा पर चर्चा" कब करेंगे? UGC-NET परीक्षा को रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज़्बे की जीत है. ये मोदी सरकार के अहंकार की हार है जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का कुत्सित प्रयास किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले कहते हैं कि NEET में कोई पेपर लीक नहीं हुआ।  जब बिहार, गुजरात व हरियाणा में शिक्षा माफ़िया की गिरफ़्तारियाँ होती हैं, तो शिक्षा मंत्री मानते हैं कि कुछ घपला हुआ है!

NEET की परीक्षा रद्द कब होगी? मोदी जी, NEET परीक्षा में भी अपनी सरकार की धाँधली व पेपर लीक को रोकने की ज़िम्मेदारी लीजिए!

वहीं आप पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, BJP की निक्कमी सरकार में एक भी परीक्षा बिना धांधली और पेपर लीक के संपन्न नहीं हो रही है. इस सरकार से देश के भविष्य को बड़ा नुक़सान हो रहा है। देश के करोड़ों छात्र हर रोज़ निराशा के अंधकार में डूब रहे हैं.