शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान आया सामने, लोगों से की यह अपील
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पीएम पद से इस्तीफा देना और देश छोड़ने की खबर के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पीएम पद से इस्तीफा देना और देश छोड़ने की खबर के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
ममता बनर्जी ने कहा, मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यह दो देशों के बीच का मामला है. केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे.
इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कुछ ही दिनों में एक करोड़ हिंदू शरणार्थी पश्चिम बंगाल आने वाले हैं, इसलिए आप तैयार रहें. अधिकारी ने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है. रंगपुर में नगर परिषद के पार्षद हरधन नायक की हत्या कर दी गई. सिराजगंज थाने में 13 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी गई. इनमें नौ हिंदू हैं. नोआखली में हिंदुओं के घर जला दिए गए. मैं मुख्यमंत्री बनर्जी और राज्यपाल से यही कहूंगा कि वे इस मामले को लेकर भारत सरकार से बात करें.