वाराणसी में कांवड़ियों को दौड़ाकर सरेराह पीटा, कपडे भी फाड़े, CCTV फुटेज वायरल
वाराणसी के लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात अराजकतत्वों द्वारा कांवड़ियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन हमलावरों ने कांवड़ियों को सरेराह दौड़ाकर पीट रहे हैं, इसके बाद उनका फोन तोड़ दिया और फिर कपडे भी फाडे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात अराजकतत्वों द्वारा कांवड़ियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन हमलावरों ने कांवड़ियों को सरेराह दौड़ाकर पीट रहे हैं, इसके बाद उनका फोन तोड़ दिया और फिर कपडे भी फाडे और पैसे भी लूट लिए. कांवड़िया हमलावरों से उसे छोड़ देने की गुहार लगाते रहे.
वारदात को अंजाम देकर सभी हमलावर भाग निकले और कांवड़ियां फटे कपडे में सड़क पर दौड़ता रहा. हालांकि, आसपास के लोगों ने उसे कपड़े देकर मदद की. कांवड़ियों के साथ वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे सुबह एक युवक ने वॉट्सऐप के जरिए पुलिस तक पहुंचाया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आईं और घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस सभी हमलावरों को चिह्नित करने के साथ ही उसकी तलाश में जुटी है. जांच करने पहुंचे एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है, जिसकी जांच की जा रही है. मामले में अभी सभी हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है. डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि घटना सोमवार भोर की है. अभी तक पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को चिन्हित करने का प्रयास कर रहे है, अन्य कुछ लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जैसे ही प्रकरण में शिकायत दर्ज करवाई जाती है वैसे ही आगे की कार्रवाई होगी.