युवक को लाठी मारने की तस्वीर हुई थी वायरल, अस्सी चौकी के दरोगा हुए लाइन हाजिर...
वाराणसी, भदैनी मिरर। फिल्म सिंघम देखकर लाठी मारने और आम जनता पर खाकी का खौफ कायम करने की नए सब इंस्पेक्टरों में एक चलन चल गई है। आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास और उनसे बेहतर पीआर स्थापित करने में भी नए बैच के दरोगाओं ने कामयाबी हासिल की है।
विवादों से नाता रखने वाले दरोगा सनी निषाद की घाट पर डंडा मारते हुए फोटो वायरल होने के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है।
DCP काशी जोन अमित कुमार ने दरोगा की तस्वीर वायरल होने के बाद कार्रवाई की है। भेलूपुर थाने क्षेत्र के खोजवां पुलिस चौकी पर अपनी तैनाती के दौरान भी दरोगा सनी निषाद का विवादों से नाता था। किरहिया पर दुकान बंद कराने के नाम पर एक महिला से उन्होंने बदसलूकी की थी। इस प्रकरण के बाद दरोगा सनी को अस्सी पुलिस चौकी भेज दिया गया था।
असल में, गुरुवार की शाम मौसम सुहाना हुआ तो घाट किनारे रहने वाले कुछ युवक मास्क लगाते हुए गंगा की लहरों को निहारने पहुंच गए थे। युवकों का आरोप था कि दरोगा सनी निषाद ने उन्हें समझाने के बजाय प्लास्टिक की पाइप से पीटने लगे। पिटाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसी बीच, किसी ने फोटो पुलिस कमिश्नर और DCP काशी जोन को भी टैग कर ट्वीट कर दी।
DCP काशी जोन अमित कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि, दारोगा को पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच ACP भेलूपुर से कराई जा रही है।