राहुल गांधी पर दिए गए जातिगत बयान को लेकर अनुराग ठाकुर पर बरसे संजय सिंह, कहा- गोलीमार छाप नेता...
लोकसभा में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई जातिगत टिप्पणी को लेकर विवाद अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर विपक्षी नेता अनुराग ठाकुर पर हमलावर है. इसी बीच आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी अनुराग ठाकुर को आड़े हाथों लिया है.
Sanjay Singh On Anurag Thakur: लोकसभा में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई जातिगत टिप्पणी को लेकर विवाद अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर विपक्षी नेता अनुराग ठाकुर पर हमलावर है. इसी बीच आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी अनुराग ठाकुर को आड़े हाथों लिया है.
संजय सिंह ने कहा, अनुराग ठाकुर गोलीमार छाप नेता हैं उनकी पार्टी बीजेपी में हर काम जाति पूछकर होता है. राम नाथ कोविंद राष्ट्रपति थे लेकिन प्रभु श्री राम के मंदिर शिलान्यास में नहीं बुलाया. कारण जाति-दलित. द्रौपदी मूर्मू राष्ट्रपति हैं न संसद के उद्घाटन में बुलाया न मंदिर के उद्घाटन में बुलाया. कारण जाति-आदिवासी. अखिलेश यादव मंदिर में दर्शन करने गये तो गंगाजल से मंदिर धुला. कारण जाति-पिछड़ा वर्ग.
बता दें कि बीते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कहा कि, जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जातिगत गणना की बात कर रहे हैं. ठाकुर की 'जाति' संबंधी टिप्पणी पर विपक्ष नेता राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा, "अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए. मुझे इसकी जरूरत नहीं है. आप मुझे जितना चाहें अपमानित कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे."