पुराने विवाद के सुलह को लेकर अब्दुल्ला को बदमाशों ने गोलियों से भूना , पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ दर्ज की FIR
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के क्यार नहर के पास में मंगलवार की देर शाम स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक युवक को गोली से छलनी कर दिया था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया था.
जौनपुर, करंजाकला। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के क्यार नहर के पास में मंगलवार की देर शाम स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक युवक को गोली से छलनी कर दिया था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया था.
मंगलवार की शाम हुई घटना के बाद पुलिस महकमा में हलचल है. पुलिस ने पुरानी घटना का सबक नहीं लिया और मंगलवार की देर शाम दोबारा परिवार के मृतक एजाज के तीसरे बेटे अब्दुल्ला की बदमाशों ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर अपने घर की तरफ निकल गए. वहीं बुधवार को भी बाजार पूरी तरीके से बंद रही. आसपास के लोगों में भय का मंजर साफ दिखाई दे रहा है.
एसपी अजय पाल शर्मा ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीम गठित की हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने रमाकांत,अनुज,जितेंद्र,राकेश,रेहान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक एजाज की पत्नी हकीकुमनिशा और छोटे बेटे अब्दुल रहीम ने आरोप लगाया की 7 मई को बारजे के विवाद को लेकर उसके पड़ोसी अरमान रहमान ने एजाज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस में इन्हीं लोग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. कुछ दिन पहले ही रेहान वी रहमान जमानत पर बाहर आकर सुलह के लिए लगातार विपक्षियों के द्वारा दबाव बनाने लगे सुलह ना होने को लेकर घटना का अंजाम दिया गया.
डीपीआरओ की चालक को पुलिस ने पकड़ा
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र कर गांव में हुई घटना के बाद पुलिस मामले को कई कड़ियो से जोड़कर देख रही है. आरोपियों के घर पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली है. घटना में शामिल मुख्य आरोपी अनुज यादव के एक रिश्तेदार को भी पुलिस ने उठाया है पूछताछ की जा रही है, जो की जौनपुर के डीपीआरओ के गाड़ी का चालक बताया जा रहा है जो खुटहन थाना क्षेत्र का निवासी है.
रमाकांत और रेयान के ऊपर पहले से चल रहे हैं हत्या के मुकदमे
क्यार नहर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में अब्दुल्ला की मौत के बाद आरोपियों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है, जिसमें पता चला है कि रिहान और अरमान के ऊपर मृतक अब्दुल्ला के पिता में हत्या का मुकदमा दर्ज है, जो जमानत पर बाहर है वही रमाकांत यादव जो जनपद आजमगढ़ बर्दा थाना के अजाऊर गांव का रहने वाला है, उसके ऊपर तकरीबन 10 साल पहले अपने चाची का गला रेट कर हत्या करने का मामला दर्ज है, जो जमानत पर बाहर खुलेआम घूम रहा है.
30 लाख की जमीन बेचकर रची थी अब्दुल्ला के मौत की साजिश
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में क्यार गांव में मंगलवार को हुई घटना के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. गांव के लोग और पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि एजाज की हत्या के मामले में जेल में बंद अरमान और उसके परिवार की जमानत कराने व अब्दुल्ला की मौत की साजिश रचने के लिए रेहान व उसका परिवार अपने खेत को 30 लाख रुपए में बेच दिया था. जमानत पर आने के बाद लगातार अब्दुल्ला मृतक के सबसे छोटे भाई अब्दुल रहीम को सुलह करने की धमकियां दी जा रही थी, लेकिन वे सभी अपनी न्याय की मांग कर रहे थे, जिसके बाद रेहान ने अपने दोस्तों के साथ अब्दुल्ला को जान से मारने की सुपारी दी और खुद घटना में शामिल रहा. मंगलवार की देर शाम को अंधाधुंध फायरिंग में बदमाशों ने अब्दुल्ला को मौत के घाट उतार दिया.
दो मासूम के सिर से उठा पिता का साया, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
3 महीने के भीतर ससुर व अपने पति को को जाने का गम मृतक अब्दुल्ला की पत्नी जय खान नहीं भूल पा रही हैं, रोते-रोते बेसुध हो जा रही हैं, जबकि उनके दो मासूम बच्चे इब्राहिम 5 अहमद 2 साल अपने पिता को डबडबी निगाहों से ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें बुलाने की जिद कर रहे हैं, पर जिन्होंने बताया कि अब्दुल्ला के पिता एजाज की हत्या 7 मई को हो जाने के बाद वे सभी अपने सभी भाइयों के साथ सऊदी से परिवार में मिट्टी देने के लिए आए थे, उसके दो भाई तबरेज आलम, साह आलम मिट्टी देने के बाद वापस सऊदी चले गए, लेकिन एजाज घर पर देखभाल करने के लिए रुक गया. यही कहकर उसकी पत्नी लगातार रो रही है वही मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है.