राहुल गांधी का सवाल- क्या बांग्लादेश में जो हुआ उसके पीछे विदेशी साजिश? विदेश मंत्री ने भी किया पलटवार 

बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस दौरान बैठक में मौजूद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में सरकार से तात्कालिक और दीर्घकालिक रणनीति के बारे में पूछा

राहुल गांधी का सवाल- क्या बांग्लादेश में जो हुआ उसके पीछे विदेशी साजिश? विदेश मंत्री ने भी किया पलटवार 

बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस दौरान बैठक में मौजूद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में सरकार से तात्कालिक और दीर्घकालिक रणनीति के बारे में पूछा. साथ ही ये भी जानना चाहा कि क्या बांग्लादेश में जो हुआ, उसके पीछे विदेशी हाथ है? उनके इस सवाल पर विदेश मंत्री ने जवाब दिया है.

विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया जवाब

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए कहा, बांग्लादेश में बदलते घटनाक्रम पर सरकार नजर बनाए हुए है. यह भी बताया कि पाकिस्तान के एक राजनयिक ने सोशल मीडिया पर आंदोलन की तस्वीर वाली डीपी लगाई थी जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि हम बांग्लादेश के हालात पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. सरकार ने यह भी जानकारी दी कि अभी बांग्लादेश में 12000 से 13000 भारतीय हैं. हालांकि, देश में स्थिति इतनी भयावह नहीं है कि अपने नागरिकों को वहां से निकालना पड़े. सरकार ने बताया कि कुल 20000 लोग फंसे हुए थे. इनमें से 8000 छात्र वापस भारत आ गए हैं.

बता दें कि, बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर फैली हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सरकार गिरने के बाद हसीना भारत आ गईं. हालांकि, उन्होंने ब्रिटेन से राजनीतिक शरण की मांग की है. जब तक ब्रिटेन हसीना को शरण नहीं मिल जाती तब तक शेख हसीना भारत में ही रहेंगी. भारत सरकार ने सोमवार को उनकी सरकार के पतन के बाद अंतरिम प्रवास की इजाजत दे दी है.