Kolkata Rape-Murder Case : CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 200 लोगों के बयान दर्ज

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डाक्टर से हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

Kolkata Rape-Murder Case : CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 200 लोगों के बयान दर्ज

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डाक्टर से हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बनाया गया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की चार्जशीट में करीब 200 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.

जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन

इस घटना के विरोध में बीते शनिवार, 5 अक्टूबर को जूनियर डॉक्टरों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया. उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है, जिसके चलते उन्हें इस कठोर कदम का सहारा लेना पड़ा.

धरने पर बैठे डॉक्टरों की मांगें

जूनियर डॉक्टरों ने धर्मतला के डोरीना क्रॉसिंग पर शुक्रवार को धरना दिया था और सरकार को 24 घंटे के भीतर उनकी मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था. एक कनिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि राज्य सरकार ने उनकी समय सीमा के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते उन्होंने अनशन शुरू किया। अनशन के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उस मंच पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जहां डॉक्टर अनशन पर बैठे हैं.

पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोपों की बौछार

इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय की गिरफ्तारी के बावजूद ममता बनर्जी की सरकार पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ममता सरकार पर हमला कर रही है, आरोप लगाते हुए कि सरकार मामले को हल्का कर रही है और साक्ष्यों को छुपाने का प्रयास कर रही है। इस केस के चलते कई डॉक्टरों ने विरोधस्वरूप अपनी ड्यूटी छोड़ दी थी. हालांकि, हालात को देखते हुए अब धीरे-धीरे डॉक्टर ड्यूटी पर लौटने लगे हैं, लेकिन सरकार पर दबाव अभी भी बना हुआ है.