नितेश मौर्या हत्याकांड : जिलामुख्यालय पर सपा कार्यकार्ताओं का प्रदर्शन, CBI जांच की मांग
नितेश मौर्या हत्याकांड पर अब राजनीति गरमा गई है. सोमवार को सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान और अन्य कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया
वाराणसी, भदैनी मिरर। नितेश मौर्या हत्याकांड पर अब राजनीति गरमा गई है. सोमवार को सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान और अन्य कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है.
सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव और जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने ACM सेकेंड अशोक कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पुलिस और बीजेपी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि नितेश मौर्या की हत्या साजिशन की गई है और पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.
नितेश की मां ममता देवी ने अपने बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है, यह आत्महत्या नहीं है. उन्होंने संजय गौंड पर भी आरोप लगाया कि दो दिन पहले उसने नितेश को मारा था. ममता देवी ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच कराने की मांग की.
एसीएम सेकेंड को सौंपा ज्ञापन
सपा नेताओं और मृतक की मां ममता देवी ने ACM सेकेंड अशोक कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने इस मामले की CBI जांच की मांग की. एसीएम ने इस ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
बता दें कि 21 सितंबर को वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय नितेश मौर्या की अधजली और क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी। शव के हाथ-पैर कटे हुए थे और गले पर चोट के निशान थे. पुलिस ने पहले इसे आत्महत्या करार दिया था, क्योंकि नितेश को पेट्रोल खरीदते हुए देखा गया था. अब परिजन इसे साजिशन हत्या बता रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.