छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर बीएचयू और यूपी कॉलेज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, कहा- चुनाव कराओ, नहीं तो...
छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर सोमवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और यूपी कॉलेज में छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर I छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर सोमवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और यूपी कॉलेज में छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने रजिस्ट्रार और प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि "चुनाव कराओ, नहीं तो आंदोलन झेलो.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने कुलसचिव (रजिस्ट्रार) अरुण सिंह को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को गेट पर ही रोक दिया, जिसके बाद छात्रों ने वहीं पर सभा करने लगे. छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि चुनाव नहीं कराए गए, तो उन्हें बड़े छात्र आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा.
छात्रों का कहना था कि 22 सितंबर 2006 को उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया था कि देश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार छात्र संघ चुनाव कराए जाएं. इसी के तहत तत्कालीन मानव संसाधन मंत्रालय के प्रमुख सचिव अनुपमा भटनागर ने 28 नवंबर 2006 को और यूजीसी ने 27 मई 2016 को सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को निर्देश दिया कि वे उच्चतम न्यायालय के निर्णय का पालन करते हुए लिंगदोह समिति की सिफारिशों के आधार पर छात्र संघ चुनाव अनिवार्य रूप से कराएं.
वहीं यूपी कॉलेज में भी छात्रों ने राजश्री प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद छात्र बाजार में मार्च करते हुए कॉलेज गेट के बाहर भोजूबीर तक पहुंचे. वहां, उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन और प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने स्पष्ट किया कि महाविद्यालय में छात्रसंघ को बहाल किया जाना चाहिए.