वाराणसी में CM योगी ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, बोले- त्यौहारों पर बरती जाए पूरी चौकसी, आमजन को न हो समस्या

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे.

वाराणसी में CM योगी ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, बोले- त्यौहारों पर बरती जाए पूरी चौकसी, आमजन को न हो समस्या

वाराणसी, भदैनी मिरर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कानून- व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगामी दिनों में त्यौहारों की पूरी श्रृंखला है. दुर्गा पूजा, विजया दशमी एवं अन्य आगामी पर्वों पर पूरी चौकसी बरती जाए. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती हो. सुरक्षा व्यवस्था सुदृण रहे.

सीएम योगी ने बैठक में यातायात व्यवस्था का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पर्वों पर किसी भी प्रकार से आमजन को परेशानी न होने पाए. सीएम योगी को पिछले दिनों कमिश्नरेट पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर किए गए प्रयासों को बताया गया. उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाए जाने पर विशेष जोर दिया. बैठक में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के. एजिलरसन,एडिशनल सीपी एस.चिनप्पा मौजूद रहे.