वाराणसी: कैंट स्टेशन पर पकड़ा गया 4.08 करोड़ का सोने का आभूषण, राजकोट से जा रहा था पटना

दुर्गा पूजा और दीपावली के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त चेकिंग अभियान में कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है.

वाराणसी: कैंट स्टेशन पर पकड़ा गया 4.08 करोड़ का सोने का आभूषण, राजकोट से जा रहा था पटना

वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गा पूजा और दीपावली के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त चेकिंग अभियान में कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है. जिसके हैंडबैग से करोड़ों रुपए का सोना बरामद हुआ है. इस संबंध में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है, जो मामले की तफ्तीश कर रहा है.

जीआरपी सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि युवक गुजरात के राजकोट से सोने का आभूषण लेकर पटना जा रहा था. संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोका गया तो उसके हैंडबैग में सोने का आभूषण होना मिला. उसके बैग में 5.2111 किलोग्राम जिसकी कीमत ₹4 करोड़ 8 लाख 36 हजार 72 रुपए बताया गया है. युवक ने अपना नाम पाटाडिया राजेश घनश्यामभाई निवासी सादर बाजार नियर संदेश प्रेस श्री कृष्णा चौक राजकोट गुजरात बताया.

सीओ ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि इसके पहले भी वह दो बार सोने का आभूषण पटना सप्लाई दे चुका है. यह तीसरी बार ले जा रहा था. उसके बैग से जीपीएस ट्रैकर बरामद हुआ है. उस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. सोने के संबंध में उसके पास से कागजात मिले है, इस संबंध में आयकर विभाग जांच कर रहा है.