बीएचयू के प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल को दिया जाएगा शमशेर सम्मान, पहले भी इन सम्मानों से हो चुके हैं सम्मानित...

बीएचयू के प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल को दिया जाएगा शमशेर सम्मान, पहले भी इन सम्मानों से हो चुके हैं सम्मानित...


वाराणसी/भदैनी मिरर। बीएचयू के हिंदी विभाग के आचार्य व हिंदी के चर्चित कवि प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल को वर्ष 2020 का शमशेर सम्मान दिया जाएगा। शमशेर सम्मान समिति खंडवा एमपी के संयोजक राव कदम ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इससे पूर्व यह सम्मान काशी के कवि ज्ञानेन्द्रपति को दिया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह एवं सम्मान निधि प्रदान किया जएगा। 

यह सम्मान कोरोना काल के समाप्त होने के बाद खण्डवा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा। सम्मान के लिए श्रीप्रकाश शुक्ल के नाम पर सहमति व्यक्त करते हुए निर्णायक मंडल ने समिति के संयोजक को भेजे पत्र में लिखा गया है कि श्रीप्रकाश शुक्ल स्थानीयता से वैश्विक चेतना को संस्पर्श करने वाले रचनाकार हैं। प्रो. शुक्ल की अब तक 6 कविता संग्रह भी प्रकाशित हो चुकी हैं। जिसमें बोली बात, रेत में आकृतियां और क्षीर सागर में नींद खास चर्चा में रहें। उन्हें वर्तमान साहित्य पत्रिका के मलखान सिंह सिसोदिया पुरस्कार, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का विजय देव नारायण एवं नरेश मेहता पुरस्कार भी मिल चुका है। कोरोना काल मे उनके द्वारा लिखी गई कविता ' कोरोजीवी' भी इन दिनों चर्चा में हैं। प्रो. शुक्ल के साथ ही लखनऊ के वीरेंद्र यादव और जयपुर के गोविंद माथुर को भी इस सम्मान से किया जॉयेगा सम्मानित।