काम के दौरान मेनहोल में फंसा मजदूर, राहत कार्य जारी

Workers trapped in manhole during work relief work continuesकाम के दौरान मेनहोल में फंसा मजदूर, राहत कार्य जारी

काम के दौरान मेनहोल में फंसा मजदूर, राहत कार्य जारी

वाराणसी,भदैनी मिरर। लहुराबीर चौराहे पर मेनहोल की सफाई के दौरान रस्सी टूटने से एक युवा मजदूर फंस गया। दोपहर करीब 2 बजे हुई इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया। अधिकारियों को सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए है। यह हादसा तब हुआ जब पिपलानी कटरा से लहुराबीर के बीच सीवर लाइन के डायवर्जन का कार्य चल रहा था।

बंगाल के मालदा निवासी नवाब सोमवार की दोपहर मेनहोल में डायवर्जन वॉल लगाने के लिए अंदर घुसा था। नवाब को मेनहोल से निकालने के लिए मेनहोल में गए हुए है। सीवर का अत्यधिक दबाब होने और मजदूर का पैर फंसे होने के कारण एनडीआरएफ के जवान मजबूर को बिना लिए ही वापस लौट आये। पुकिसकर्मियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।


यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर खिड़कियां घाट से शाही नाले को बंद किया जाना है अब शाही नाले की सफाई के लिए विशेषज्ञ मजदूर को अंदर भेजा जा रहा है। सीवर में फंसे नवाब को शाही नाले में कार्य करने का अनुभव है।