Delhi Liquor Policy Case : कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए
दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है.
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है.
सीबाआई ने बुधवार की सुबह भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश कर पांच दिन की कस्टडी मांगी. हालांकि, अदालत ने केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि, सीबीआई को 29 जून की शाम 7 बजे से पहले अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में दोबारा पेश करना होगा.
कोर्ट ने रिमांड के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से रोजाना 30 मिनट की मुलाकात कराने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही आप नेता को रोज 30 मिनट अपने वकील से मिलने का भी समय दिया गया है. कोर्ट ने रिमांड के केजरीवाल को उनकी दवाईयां और घर से बने खाना दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, CBI ने 25 जून को रात 9 बजे तिहाड़ जाकर शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल से पूछताछ की थी. शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. वे पिछले 87 दिनों से तिहाड़ में बंद हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें 10 मई से 2 जून (21 दिन) तक जमानत मिली थी. लोकसभा चुनाव खत्म होने के एक दिन बाद 2 जून को उन्हें तिहाड़ में सरेंडर करना पड़ा था.