पार्षदों की नाराजगी के बाद कमिश्नर ने बुलाई नगर निगम की बैठक, अधिकारियों की लगाई क्लास
नगर आयुक्त और बीजेपी के पार्षदों के बीच मंगलवार को सफाई, लाइटिंग और पेयजल की समस्याओं को लेकर हुई नोकझोक के बाद मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बुधवार को नगर निगम के अफसरों की बैठक बुलाई. पार्षदों की शिकायत को भगवान इंद्र ने देर रात हुई पहली बारिश में ही जायज ठहरा दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त और बीजेपी के पार्षदों के बीच मंगलवार को सफाई, लाइटिंग और पेयजल की समस्याओं को लेकर हुई नोकझोक के बाद मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बुधवार को नगर निगम के अफसरों की बैठक बुलाई. पार्षदों की शिकायत को भगवान इंद्र ने देर रात हुई पहली बारिश में ही जायज ठहरा दिया. शहर का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया. मंडलायुक्त ने नगर निगम के अफसरों की जमकर क्लास लगाई.
नगर निगम के जोनल अधिकारियों को मिला यह निर्देश
●अपने जोन में सफाई की उचित व्यवस्था कराने
●सफाईकर्मी की उपस्थिति देखने
●खराब स्ट्रीट लाइट बदलने
●कंस्ट्रक्शन के कार्यों को देखने
●खाली प्लाटों में फेंके गये कूड़े को उठाने
●क्षेत्रीय पार्षदों से संवाद बढ़ाते हुए सफाई के समय उनको साथ रखने हेतु निर्देशित किया।
मंडलायुक्त ने स्पष्ट शब्दों ने कहा कि वार्ड वार कूड़े के डंपिंग प्वाइंट को चिन्हित करते हुए उनकी रेगुलर सफाई, कूड़ा गाड़ी की पहुंच भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया. सार्वजनिक परिसरों, प्रतिष्ठानों, सब्जी मंडियों पर लगातार सफाई कराने तथा वहां जमे कूड़े के ढेरों को हटाने हेतु भी निर्देशित किया. छोटे-छोटे टूटे-फूटे कार्यों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराने तथा मैनहोल के ढक्कन को भी ढकने, ज़मी सिल्ट को तुरंत हटाने का भी निर्देश बैठक में दिया गया.
मंडलायुक्त ने पार्कों पर सुबह सफाईकर्मी लगाकर सफाई कराने हेतु निर्देशित किया ताकि लोगों के टहलने से पहले पार्क साफ रहें तथा पार्कों में लगे कूड़े के ढेरों को हटाने हेतु भी कहा. उन्होंने नगर निगम को प्रणाली में सुधार करने तथा जवाबदेही तय करने को भी निर्देशित किया. सभी वार्डों में खाली प्लाटों में फेंके गए कूड़े को उठाने, सड़कों तथा अन्य जगहों पर जल जमाव को चिन्हित करते हुए उनकी वार्ड वार रिपोर्ट तैयार करने तथा उनके दीर्घकालिक समाधान पर कार्य करने हेतु भी निर्देशित किया. सभी अधिकारियों को सुबह 6 से 9 बजे तक टीम बनाकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया ताकि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके.
मंडलायुक्त ने अगले एक सप्ताह तक पूरे शहर में लगातार सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए. जिसकी समीक्षा 3 जुलाई को मंडलायुक्त खुद करेंगे. मंडलायुक्त द्वारा कहा गया कि अगले सप्ताह से उनके द्वारा व विभिन्न अधिकारियों द्वारा रेगुलर मॉनिटरिंग की जायेगी तथा कमी मिलने पर कार्रवाई भी की जायेगी.
बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त तथा जोनल अधिकारी उपस्थित रहे.