पश्चिम बंगाल में रेल हादसे को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने की रेलवे मंत्री के इस्तीफा की मांग, कहा- बुलेट ट्रेन से ज्यादा जरूरी...

पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे को लेकर यूपी के नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद नेअपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा भी मांगा है. 

पश्चिम बंगाल में रेल हादसे को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने की रेलवे मंत्री के इस्तीफा की मांग, कहा- बुलेट ट्रेन से ज्यादा जरूरी...

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे को लेकर यूपी के नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद नेअपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा भी मांगा है. 

सोशल मीडिया साइट एक्स पर चंद्रशेखर ने कहा कि दार्जिलिंग में हुए कांचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसे को लेकर दिल से दुखी हूं. सामान्य जनता के लिए बेहतर रेल सुरक्षा और सुरक्षा प्रणाली बुलेट ट्रेन से अधिक महत्वपूर्ण है जिसकी मैं मांग करता हूं साथ ही चूंकि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में निरंतर कई हादसे हुए हैं इसलिए उनके इस्तीफ़े की भी मांग करता हूं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और करीब 60 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी समेत कई बड़े नेताओं मे शोक जताया है.