UGC-NET परीक्षा रद्द: परीक्षा प्रणाली पर उठे सवाल, शिक्षा मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला...
एक बार फिर परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े हुए है.
UGC-NET 2024 Cancelled: एक बार फिर परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े हुए है. मंगलवार को देशभर में दो पालियों में आयोजित हुए यूजीसी-नेट 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस एग्जाम को रद्द किया है. बता दें NTA द्वारा लिए गए NEET- UGC की परीक्षा को लेकर अभी बवाल चल रहा है और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है.
CBI करेंगी गड़बड़ी की जांच
माना जा रहा है कि परीक्षा में प्रारंभिक गड़बड़ी के संकेत मिले थे. जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया है. प्राथमिक रूप से गड़बड़ी के संकेत मिलने पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है. वहीं अब इस परीक्षा को नए सिरे से आयोजित करवाया जाएगा. जिसकी अलग से जानकारी अभ्यर्थियों को दी जाएगी.