BHU ट्रामा सेंटर में पिस्तौल लहराने वाले 4 अरेस्ट, वर्चस्व की थी दो गुटों में लड़ाई
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर में पिस्टल लहराकर उत्पात मचाने वाले तीन आरोपियों को लंका पुलिस ने अरेस्ट किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर में पिस्टल लहराकर उत्पात मचाने वाले तीन आरोपियों को लंका पुलिस ने अरेस्ट किया है. घटना 30 सितंबर की रात की बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत गिरी ग्राम टेंडूई (हाथी बाजार) के रूप में हुई है. इस मामले में तीन अन्य सीरगोवर्धनपुर का रहने वाला सोनभद्र में तैनात सिपाही का बेटा काशी विद्यापीठ से छात्र संघ का चुनाव लड़ चुका अखिलेश यादव, विशाल शाह निवासी सलोनीपुर (सिवान) बिहार और प्रिंस उपाध्याय निवासी फुलवरिया (बलुआ) चंदौली के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. सबकी गिरफ्तारी सामनेघाट, जज गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया है. प्रशांत गिरी के पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जब वह ट्रामा सेंटर दवा लेने के लिए पहुंचे तो विशाल शाह और विशाल सिंह में पुरानी दुश्मनी है. विशाल सिंह अपने साथियों के साथ मौजूद था. विशाल सिंह उसके साथी उन लोगों को मारने-पीटने लगे. जिस पर उन लोगों को डराने के लिए प्रशांत गिरी ने पिस्टल निकाला और लहराने लगा.
इंस्पेक्टर लंका ने बताया कि गिरफ्तार प्रशांत के खिलाफ तीन मुकदमें, अखिलेश यादव के खिलाफ 6 मुकदमें पहले से दर्ज है. जबकि विशाल शाह और प्रिंस उपाध्याय के खिलाफ पूर्व के अपराधिक इतिहास नहीं है.