बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई. उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला, जिससे छात्र-छात्राओं को उनके विचारों और संघर्षों के बारे में जानकारी मिली.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए. सभी ने इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के मार्ग तथा लाल बहादुर शास्त्री के सादगी और निष्ठा पर आधारित जीवन के प्रति गहरा सम्मान प्रकट किया गया.
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से शामिल हुए, जिससे यह आयोजन और भी विशेष बना.