मिर्जामुराद सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों से मिले MLC और जिलाध्यक्ष, दिया हर संभव मदद का आश्वासन
वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और एमएलसी धर्मेंद्र राय ने मिर्जामुराद सड़क हादसे के मृतकों के शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कटका हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में रामसिंहपुर और बीरबलपुर गांव के 10 मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे की खबर मिलते ही वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और एमएलसी धर्मेंद्र राय ने मृतकों के शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
दोनो नेताओं ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा. परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इस दुखद समय में उन्हें पूरी सहायता दी जाएगी.
इसके बाद, दोनों नेता बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां हादसे में घायल तीन मजदूरों का इलाज चल रहा है. उन्होंने घायलों के हालचाल लिए और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की.
हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेंद्र राय ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनके परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.