हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्रों ने उठाई छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग, दी यह चेतवानी 

हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में शुक्रवार को छात्रों की एक अहम बैठक हुई. इस दौरान छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर चर्चा की गई

हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्रों ने उठाई छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग, दी यह चेतवानी 

वाराणसी, भदैनी मिरर। हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में शुक्रवार को छात्रों की एक अहम बैठक हुई. इस दौरान छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित सभी छात्रनेताओं ने एकमत होकर कहा कि छात्रसंघ चुनाव विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लोकतंत्र की आधारशिला है और इसे पुनः स्थापित करना अत्यंत आवश्यक है.

बैठक में यह सहमति बनी कि चुनावों को बहाल कराने के लिए प्रशासन के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि छात्र समुदाय को संगठित कर एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी, जिससे छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की पुनर्स्थापना सुनिश्चित हो सके.

छात्रनेताओं का कहना था कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों की समस्याओं के समाधान का एक प्रभावी माध्यम है. इसके अभाव में छात्रों की आवाज़ को अनसुना किया जा रहा है. सभी ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग की.

छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वे लोकतांत्रिक ढंग से अपने आंदोलन को तेज करेंगे, और इसके लिए प्रशासन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

छात्रनेता अभय यादव ने कहा कि छात्रसंघ राजनीति का पहला चरण है, इसे बंद करना भारतीय राजनीति के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण कदम है. अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि अगर भारतीय राजनीति को बाहुबल, धनबल और पूंजीपतियों के प्रभाव से बचाना है, तो यह सिर्फ छात्र राजनीति से संभव है.

अभय सिंह मिक्कू ने कहा कि राजनीति में शुचिता, नैतिकता और वैधानिकता बनाए रखने के लिए छात्रसंघ चुनावों को बहाल कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना होगा.

बैठक का सफल संचालन छात्रनेता सौरभ सिंह ने किया और पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू करने की बात कही. इस मौके पर छात्रनेता शिवशंकर यादव, सम्मी सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अभय यादव, अभय सिंह मिक्कू, सौरभ सिंह, सर्वेश तिवारी, आशीष तिवारी और क़ालीम उपस्थित रहे.