9 साल बाद विदेश मंत्री जायेंगे पाकिस्तान, SCO समिट में होंगे शामिल
विदेश मंत्री एस. जयशंकर नौ साल बाद पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाले हैं. वे 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में शामिल होंगे
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर नौ साल बाद पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाले हैं. वे 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में शामिल होंगे. 2014 के बाद यह पहला अवसर होगा जब कोई भारतीय मंत्री पाकिस्तान का दौरा करेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान ने 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बैठक के लिए निमंत्रण भेजा था. पाकिस्तान की विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने बताया कि SCO के सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
इससे पहले, जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत की संभावना को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान से बातचीत का समय अब समाप्त हो चुका है, विशेषकर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद.