वाहन स्टैंड का दाम कम करने के लिए नगर आयुक्त से मिले व्यापारी

वाहन स्टैंड का दाम कम करने के लिए नगर आयुक्त से मिले व्यापारी

वाराणसी,भदैनी मिरर। गोदौलिया स्थित तांगा स्टैंड पर नगर निगम द्वारा बनाये गए मल्टीलेवल टूव्हीलर पार्किंग से उत्पन्न समस्या के सम्बंध में बुधवार को दशाश्वमेध व्यापार संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की।

इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि पार्किंग का किराया इतना महंगा है कि एक बार फिर मजबूरी में गोदौलिया मार्ग पर ही पार्किंग हो रही है। गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध तक पार्किंग की विकट समस्या है। पहले यही समस्या थी जिस पर ध्यान देते हुए यह पार्किंग बनायी गयी थी। लेकिन उसका किराया इतना अधिक है कि कोई पार्किंग का इस्तेमाल ही नहीं कर रहा है। यहाँ व्यापारियों की दुकान पर कम से कम 5 और अधिक से अधिक 20 कर्मचारी काम करते हैं। सभी गाड़ी से आते हैं। 

उन्होंने बताया कि पार्किंग में 3 घंटे की पार्किंग के लिए 20 रुपये चार्ज किया जा रहा है तो कैसे कोई वहां पार्किंग करवाएगा क्योंकि एक वर्कर दिन में तीन बार कहीं न कहीं जाता है तो 60 रुपये दिन के हिसाब से कितना खर्च करेगा। हमारी मांग है कि नगर आयुक्त 250 से 300 रुपये महीने का पास जारी करें।  

व्यापारियों ने कहा कि गोदौलिया वाराणसी  का हृदय स्थल है, जहाँ परम परमेश्वर बाबा विश्वनाथ जी व अदिलोक से पधारी माँ गंगा जी विराजमान है। यहां देश विदेश से प्रतिदिन हजारो तीर्थयात्री, पर्यटक  एवम पूर्वांचल का व्यापारिक केन्द्र होने के नाते ग्राहको का आना जाना लगा रहता है।  स्मार्ट सिटी में सुंदरीकरण अभियान में पूर्व में बने लगभग 10 शौचालय को तोड़ दिया गया एवं बनवाने के नाम पर प्रशासन द्वारा वादाखिलाफी करके केवल आश्वासन दिया जा रहा है। इस तरह आम जनता के मूलभूत सुविधा का भी ध्यान नही दिया जा रहा है जो सरासर अन्याय है।

इसके अलावा गोदौलिया दशाश्वमेध मार्ग में सुंदरीकरण के तहत आम जनता की सुविधा के लिए फुटपाथ को बहुत ही सुंदर बनाते हुए चौड़ा किया गया है एवं तीर्थयात्रियों व बुजुर्गों के बैठने के लिए पत्थर के बैंच भी लगाए गए है, जिसपर पटरी व फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकाने लगाई जा रही है।  इन्हे पटरी व्यापारियों से मुक्त करवाने का भी निवेदन किया गया है। इस संबंध में नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने जल्द ही इसपर कार्य करने का आश्वासन दिया।