दुर्गाकुंड मां कुष्मांडा का सात दिवसीय वार्षिक श्रृंगार आज से शुरु, 70 से अधिक कलाकार लगाएंगे हाजिरी
दुर्गाकुंड स्थित माता कुष्मांडा का वार्षिक श्रृंगार शनिवार से शुरु हो गया है. सात दिनों तक मंदिर से गीत-संगीत की बयार बहेगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड स्थित आदि शक्ति जगतजननी मां कुष्मांडा का सात दिवसीय वार्षिक श्रृंगार आज 31 अगस्त से शुरु हो रहा है. सात दिनों तक पद्मअवार्डी सहित कुल 70 से अधिक कलाकार हाजिरी लगाएंगे. सात दिनों तक माता कुष्मांडा का अलग-अलक राजर्षि श्रृंगार होगा. यह जानकारी मंदिर के महंत पंडित राजनाथ दुबे ने दी.
उन्होंने बताया कि इस बार का श्रृंगार महोत्सव बेहद खास होगा. इसमें कई पद्म अलंकृत कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस बार आयोजन को छह दिन से बढ़ाकर सात दिन तक किया गया है. चार दिन शास्त्रीय संगीत एवं तीन दिन लोक संगीत के आयोजन होंगे. कार्यक्रम संयोजक पंडित विकास दुबे ने बताया कि इस बार चार दिनों तक शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम आयोजित होंगे.
इसमें पद्म अवार्डी पं. शिवनाथ मिश्र, डॉ. सोमा घोष के अलावा अभय रुस्तम सोपोरी, राजेंद्र प्रसन्ना, संगीता कुलकर्णी, राजेश शाह जैसे दिग्गज कलाकार भाग लेंगे. दूसरे दिन अभिजीत चक्रवर्ती का कथक नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. वहीं तीन दिनों तक लोक संगीत के कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें पद्मअवार्डी उर्मिला श्रीवास्तव, भोजपुरी गायक व सांसद मनोज तिवारी, भरत शर्मा व्यास जैसे कलाकार भजनों से मां की आराधना करेंगे. समारोह में छठें दिन राम आएंगे भजन से दुनियाभर में चर्चित हुई स्वाति मिश्रा भी भजनों की सुरगंगा बहाएंगी।