वाराणसी की खबरें एक क्लिक पर देखें

कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव घाट पर शुक्रवार की दोपहर स्नान करने गए युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया.

वाराणसी की खबरें एक क्लिक पर देखें

वाराणसी: मार्कण्डेय महादेव दर्शन करने आया युवक, गंगा स्नान के दौरान डूबा 

वाराणसी,चौबेपुर। कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव घाट पर शुक्रवार की दोपहर स्नान करने गए युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में जाने से वह गंगा नदी में डूब गया.

मार्कण्डेय महादेव दर्शन पूजन के लिए ओमप्रकाश चौहान निवासी मंगोलेपुर चोलापुर के दो बेटे अतुल चौहान व मुन्ना चौहान अपने एक दोस्त के साथ आये थे. दर्शन पूजन के पहले तीनों गंगा स्नान करने मार्कंडेय महादेव गंगा घाट पहुंचे. जब मुन्ना चौहान (22) स्नान करने पहुंचा तभी उसका पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया. जिससे वह डूब गया. उसके भाई व दोस्त ने आवाज लगाई तो स्थानीय मल्लाहों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे. मुन्ना 12वीं तक पढ़ा था. चार भाई बहनों में पहले नंबर का था. पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं. घटना की सूचना मिलने पर कैथी चौकी प्रभारी प्रभात सिंह पहुंचकर एनडीआरएफ की मदद से गंगा में मुन्ना की तलाश करवा रहे है. माता नीलम देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.

मिठाई की दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख

वाराणसी/चौबेपुर। कादीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे गुमटी में आग लगने से गुमटी में रखा मिष्ठान व समान जलकर राख हो गया. नष्ट हुई सामानों की कीमत दो लाख से अधिक की बताई जाती है.
कादीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे परिसर में परानापुर गांव निवासी शंकर यादव की मिष्ठान, जलपान,पान आदि की गोमती में दुकान है. गुरुवार की रात 10 बजे दुकान बंद कर सब लोग घर चले गए. रात डेढ़ बजे अचानक आग की लपटें देख कर पड़ोसी आलोक चौबे ने शोर मचाया एवं शंकर यादव को फोन किया. कुछ ही देर में शंकर यादव व परिजन पहुंच कर आग बुझाई तब तक चौकी,अलमारी, बल्ली,आधी गुमटी व गुमटी में रखा मिष्ठान और मिष्ठान की सामग्री जलकर नष्ट हो गई. शंकर यादव का कहना है कि वर्षा के समय मे किसी ने जानबूझकर कर आग लगाई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी को कठोर जेल और अर्थदंड की सजा

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाने में वर्ष 2017 में दर्ज नाबालिग से छेड़खानी, मारपीट और पॉक्सो एक्ट के मामले में दर्ज मुकदमें में "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत मिल्कीपुर (चंदौली ) मुगलसराय निवासी आसिफ रजा को कोर्ट ने दोष सिद्ध करते हुए 3 वर्ष के सश्रम कारावास और 5 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. 

कच्ची दीवाल गिरने से वृद्ध की मौत

वाराणसी, चौबेपुर। बीकापुर (चौबेपुर) गांव में गुरुवार की देर शाम कच्ची दीवाल गिरने से राजनाथ राम (61) दब गए. घायल को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी. बीकापुर गांव निवासी राजनाथ राम अपनी घर की कच्ची दीवाल में सटाकर गुमटी लगाकर दुकान किये थे. गुरुवार की देर शाम करीब 9:30 बजे गुमटी बन्द कर रहे थे, इसी दौरान कच्ची दीवाल भरभरा कर गिर गयी. जिसमें वह दब गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक को चार बेटे है.