केदारनाथ के थारू कैंप के पास बड़ा हादसा, रिपेयरिंग के लिए ले जाया जा रहा हेलिकॉप्टर नदी में गिरा
केदारनाथ के पास थारु कैंप के निकट शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा एक हेलिकॉप्टर नदी में जा गिरा. यह हेलिकॉप्टर 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग के बाद रिपेयरिंग के लिए ले जाया जा रहा था.
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ के पास थारु कैंप के निकट शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा एक हेलिकॉप्टर नदी में जा गिरा. यह हेलिकॉप्टर 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग के बाद रिपेयरिंग के लिए ले जाया जा रहा था. इसे वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की सहायता से गौचर हवाई पट्टी तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था. हालांकि, थारु कैंप के पास पहुंचने पर एमआई-17 हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे हेलिकॉप्टर को घाटी में उतारना पड़ा.
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई को क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने केदारनाथ हेलीपैड से थोड़ी दूरी पर सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई थी, जिसमें सभी यात्री सुरक्षित थे.
शनिवार को हेलिकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर ले जाने की योजना थी, लेकिन थारु कैंप के पास पहुंचते ही एमआई-17 हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते हेलिकॉप्टर को सुरक्षित स्थान पर उतारना पड़ा. संयोग से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.