वाराणसी: महिला से जबरी पैसा लेने के मामले में पूर्व पार्षद सहित अन्य पर केस दर्ज
बृज एनक्लेव कॉलोनी (भेलूपुर) में रहने वाली मीरा मिश्रा की शिकायत पर भेलूपुर थाने में नरिया वार्ड के पूर्व पार्षद व सपा नेता कमल पटेल, अशोक पांडेय, गोविंद कुमार पटेल, दिनेश कुमार पटेल और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बृज एनक्लेव कॉलोनी (भेलूपुर) में रहने वाली मीरा मिश्रा की शिकायत पर भेलूपुर थाने में नरिया वार्ड के पूर्व पार्षद व सपा नेता कमल पटेल, अशोक पांडेय, गोविंद कुमार पटेल, दिनेश कुमार पटेल और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. यह मुकदमा पुलिस आयुक्त के निर्देश पर दर्ज हुआ है.
महिला मीरा मिश्रा बड़ी पटिया स्थित मकान में रहती हैं. मीरा अपनी ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी में स्थित मकान को बेचने के लिए काशीराज अपार्टमेंट में रहने वाली प्रिया राय के माध्यम से अशोक पांडेय से संपर्क की. सौदा चार करोड़ 60 लाख रुपए में तय हो गया. एडवांस के तौर पर 25 लाख रुपए मीरा मिश्रा के अकाउंट में आ गया. एडवांस देने के बाद बातचीत में फर्क आने पर सहमति नहीं बनी और मीरा मिश्रा ने अपना मकान किसी दूसरे को रजिस्ट्री कर पैसा ले लीं. इसके बाद पैसा रिफंड करने के लिए मीरा ने प्रिया राय से अशोक पांडेय का खाता नंबर पूछी. जिससे नाराज होकर अशोक पांडेय अपने सहयोगी कमल पटेल, दिनेश कुमार पटेल, गोविंद कुमार पटेल और अज्ञात के साथ महिला के घर पहुंच कर उनके बेटे को बंधक बनाकर बैंक ले जाकर पैसा ट्रांसफर करने के लिए दवाब बनाने लगे. 26 जून को महिला और उसके बेटे सुधीर को बैंक बुलाकर ₹25 लाख कमल पटेल के खाते में दिनेश पटेल के खाते में 40 लाख रुपए गोविंद पटेल के खाते में 30 लाख रुपए प्रिया राय के खाते में ₹25 लाख ट्रांसफर कर लिया. इसके बाद भी आरोपी कमल पटेल, अशोक पांडेय 50 लाख रुपया और देने के लिए महिला पर दबाव बना रहे थे.मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.