7 बदमाश किए गए निष्कासित: एडिशनल CP कोर्ट ने अब तक 15 अपराधियों को सुनाया 6 माह के लिए सजा, सीमा में आये तो होगी कार्यवाही...

Expelled from the limits of 7 crooked commissionerate. Additional CP court has so far sentenced 15 criminals for 6 months, action will be taken if they come to the limit. अपर पुलिस आयुक्त कोर्ट ने 7 बदमाशों को कमिश्नरेट की सीमा से 6 महीने के लिए निष्कासित किया है। अब तक एडिशनल सीपी सुभाष चंद दुबे ने कुल 15 बदमाशों को जिलाबदर की सजा सुनाई है।

7 बदमाश किए गए निष्कासित: एडिशनल CP कोर्ट ने अब तक 15 अपराधियों को सुनाया 6 माह के लिए सजा, सीमा में आये तो होगी कार्यवाही...
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध और मुख्यालय) सुभाष चंद्र दुबे

वाराणसी,भदैनी मिरर। अपर पुलिस आयुक्त न्यायालय ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 7 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई की है। यूपी गुंडा अधिनियम के तहत सभी को वाराणसी कमिश्नरेट की सीमाओं से 06 माह के लिए निष्कासित किये जाने का आदेश पारित किया है। अब तक कुल 15 अपराधियों के विरूद्ध यूपी गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की सीमाओं से 6 माह के लिए निष्कासित किये जाने का आदेश पारित किया गया है।

अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध सुभाष चन्द्र दुबे ने अक्सर आम जनमानस के साथ गाली-गलौज, मारपीट करने व धमकी देने आदि के अभ्यस्त अपराधी विपक्षी कुश चौबे निवासी भक्तिनगर थाना लालपुर पाण्डेयपुर, आजाद उर्फ होली घोसी निवासी माधोपुर चंदुआ छित्तूपुर थाना सिगरा, मो०सुहेल उर्फ बाबा घोसी निवासी माधोपुर चंदुआ छित्तूपुर थाना सिगरा, शहनवाज उर्फ मन्टू निवासी शेख सलीम फाटक थाना चेतगंज, शिवशंकर, निवासी जावेद अली उर्फ कौवा थाना लालपुर पाण्डेयपुर, आकाश यादव उर्फ अज्जू निवासी थाना चेतगंज और मो. सेराज अहमद उर्फ छोटे बिहारी निवासी लहंगपुरा औरंगाबाद थाना सिगरा को कमिश्नरेट की सीमा से 6 माह बाहर रहने का निर्देश दिया है। साथ ही यह आदेश दिया है कि वह इस अवधि में जहां भी रहेंगे उसकी सूचना स्थानीय थाने को देंगे।