...निकाह के आठ साल बाद पत्नी को बोला 'तलाक-तलाक-तलाक' और कर दिया घर से बेदखल, मुकदमा दर्जकर पुलिस कर रही जांच...
वाराणसी, भदैनी मिरर। निकाह के आठ साल बाद पति ने अपनी पत्नी को घरवालों के कहने पर 'तलाक-तलाक-तलाक' बोलकर घर से बेदखल कर दिया। पति के साथ रहने के लिए कई बार पंचायत भी हुई लेकिन बात नहीं बनी। पत्नी अपने मायके चली गई और माँ-बाप के साथ रहने लगी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है।
मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र का है। बजरडीहा इलाके की रहने वाली सरीफुनिशा का निकाह वर्ष 2013 में 1 सितंबर को बजरडीहा के सराय सुरजन निवासी मोहम्मद अशरफ के साथ हुई थी। निकाह के बाद सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। सरीफुनिशा का आरोप है कि एक दिन अचानक 18 सितंबर 2020 को पति अशरफ ने ससुराल के सभी आठ सदस्यों के कहने और उनकी मौजूदगी में एक ही सांस में तलाक, तलाक, तलाक दे दिया और कपड़े व अन्य सामान देकर रात के समय घर से बाहर निकाल दिया। उसके बाद मोहल्ले के ही फिरोज बानो ने मेरे भाई को बताया कि बहन को अशरफ ने तलाक दे दिया है।
इसके बाद कई बार पंचायत हुई लेकिन बात नहीं बनी तो मायके में आकर माता-पिता के साथ रहने लगी। नौ जून को सरीफुनिशा ने पति समेत आठ सदस्यों पर तीन तलाक एक्ट के तहत भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। भेलूपुर इंस्पेक्टर अमित मिश्रा ने बताया कि तीन तलाक कानून के तहत पति समेत आठ पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।