चौकी इंचार्ज BHU ने पकड़े तीन मोबाइल छिनैत, एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल बरामद...

चौकी इंचार्ज BHU ने पकड़े तीन मोबाइल छिनैत, एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस को मुखबीर की सूचना पर उस वक्त सफलता मिली जब उसने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुम-घुमकर मोबाइल छिनैती करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा। चौकी इंचार्ज बीएचयू राजकुमार पांडेय ने इनकी गिरफ्तारी लोटूबीर मंदिर के पास से की।


लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की कुछ बदमाश एनएच-2 अंडर पास होते हुए लोटूबीर मन्दिर की ओर आ रहे है। सूचना पर विश्वास करते हुए दरोगा जयप्रकाश सिंह और सत्येंद्र प्रताप सिंह अपने हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार और कांस्टेबल अनिल बिंद को साथ लेकर चौकी इंचार्ज बीएचयू राजकुमार पांडेय की सूचना पर पहुंचे। वहां से तीन की गिरफ्तारी हुई है।


गिरफ्तार किए गए चौबेपुर के कांदीपुर निवासी सुनील कुमार, चौबेपुर के ही गरथौली निवासी सुबोध प्रजापति और चौबेपुर के ही चुमकुनी निवासी अनिल कुमार है। इनके पास 15 एंड्रॉयड टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तीनों ने बताया कि इसके पहले भी हम लोगों ने मोबाइल चोरी और छिनैती कर ग्राहकों को बेच चुके है, आज जब हम लोग बेचने जा रहे थे तो गिरफ्तार हुए।