वाराणसी: बिना नक्शा पास कराए रात में हो रहा था निर्माण, भेलूपुर जोन के दो निर्माणाधीन मकान सील

वाराणसी विकास प्राधिकरण की भेलूपुर जोन में प्रवर्तन टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत करवाए हो रहे अवैध निर्माण पर नोटिस जारी करते हुए सील कर दिया.

वाराणसी: बिना नक्शा पास कराए रात में हो रहा था निर्माण, भेलूपुर जोन के दो निर्माणाधीन मकान सील

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी विकास प्राधिकरण की भेलूपुर जोन में प्रवर्तन टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत करवाए हो रहे अवैध निर्माण पर नोटिस जारी करते हुए सील कर दिया. हिदायत दी कि निर्माण हुआ तो वैधानिक कार्रवाई होगी. वीडीए ने निगरानी के लिए स्थानीय थाने को जिम्मेदारी दी है.

जानकारी के अनुसार श्री रामनगर कॉलोनी (ककरमत्ता) बजरडीहा में लाल जी बिना मानचित्र स्वीकृत कराये चोरी छिपके रात्रि में निर्माण किया जा रहा था. पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किये जाने पर की सूचना पर नोटिस थमाई गई. इसके अलावा अवलेशपुर (अमरा) में डॉ० विवेक  श्रीवास्तव भी बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही रात्रि  में निर्माण करवा रहे थे.

दोनों अनाधिकृत निर्माण को वीडीए की टीम ने सील कर स्थानीय थानों को सौंप दिया है. इस दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे. वीडीए उपाध्यक्ष ने अपील की है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी.