दोस्त के घर ठहरे 2 सगे भाईयों ने लगाया 9 लाख का चपत, प्रयागराज से आकर रुके थे 20 दिन, मुकदमा दर्ज

दोस्त के घर ठहरे 2 सगे भाईयों ने लगाया 9 लाख का चपत, प्रयागराज से आकर रुके थे 20 दिन, मुकदमा दर्ज
पीड़ित पानी व्यापारी शशांक खन्ना

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर के जिउधीपुर निवासी पानी कारोबारी के घर 20 दिन रुके प्रयागराज के 2 सगे भाईयों ने घर पर किसी के न होने का फायदा उठाकर 2 लाख रुपये कैश और जेवरात लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित व्यापारी के होश फाख्ता हो गया, उसने पहले चौकी फिर थाने में लिखित शिकायत की। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस में जांच-पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। भेलूपुर पुलिस दोनों सगे भाईयों की तलाश में जुटी हुई है।

मुसीबत बताकर ठहरे थे घर में

इसी मकान में ठहरे थे दोनों सगे भाई

भेलूपुर थाना अंतर्गत जिवधीपुर किरहिया में व्यापारी शशांक खन्ना का घर है। शशांक खन्ना ने पुलिस को बताया कि प्रयागराज के मूल निवासी प्रहलाद सिंह उर्फ अजय और उसका छोटा भाई संजय उनके दोस्त हैं। दोनों भाइयों ने शशांक से कहा था कि वह बहुत मुसीबत में हैं और उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं हैं। अगर शशांक दोनों को कुछ दिन रहने के लिए जगह दे दें और भोजन की व्यवस्था कर दें तो वह उनका उपकार कभी नहीं भूलेंगे। शशांक को लगा कि उनके दोस्त परेशान हैं तो उन्होंने दोनों को अपने घर में रहने की जगह दे दी और उनकी हरसंभव मदद की।

नगदी और जेवर ले उड़े

शशांक ने बताया कि बीती 26 सितंबर की शाम उनके घर में वह, उनकी पत्नी, मां-बाप और छोटा भाई नहीं थे। उसी दौरान दोनों भाई उनके घर से लगभग 2 लाख रुपए, 150 ग्राम सोना और 2 किलोग्राम चांदी के जेवर लेकर भाग निकले। वापस घर आने पर उन्हें दोनों भाई नहीं मिले तो उन्होंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। बाद में पता लगा कि उनके घर से नकदी और जेवर गायब हैं तो उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त अपराध को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। उनके प्रार्थना पत्र पर शुक्रवार की रात भेलूपुर थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपी जल्द होगा पुलिस गिरफ्त में

 उधर, इस संबंध में भेलूपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। पूरी उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।