नकली सेनिटाइजर सप्लाई करने वालों का पर्दाफाश, कई बड़े नाम हो सकते हैं शामिल
Fake sanitizer suppliers busted many big names may be involvedनकली सेनिटाइजर सप्लाई करने वालों का पर्दाफाश, कई बड़े नाम हो सकते हैं शामिल
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर थाना अंतर्गत बड़ालालपुर स्थित वीडीए कालोनी में एक मकान में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने छापेमारी कर नकली सैनिटाइजर बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया। टीम ने छापेमारी के दौरान दो लाख रुपये के नकली सैनिटाइजर भी बरामद किया है।
बड़ालालपुर चांदमारी स्थित वीडीए कालोनी में नकली सैनिटाइजर बनाने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार रात में सहायक आयुक्त केजी गुप्ता के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर अमित बंसल अपनी टीम के साथ पहुंचे। केजी गुप्ता ने बताया कि मकान मालिक अजय दीक्षित भदोही में एक बैंक में अधिकारी है।
मौके से दो लाख रुपये का सैनिटाइजर भी बरामद हुआ है, जिस पर सिप्ला कंपनी के नाम का स्टीकर भी लगाया गया था। जिसके बाद सिप्ला कंपनी के स्थानीय अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी सैनिटाइजर बनाने से इंकार कर दिया । वहीं सैनिटाइजर के भरे बोतल के साथ ही खाली बोतल और ढक्कन भी बरामद हुए है।
केजी गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसमें तीन चार लोगों के शामिल होने की जानकारी मिल रही है। इस सैनिटाइजर को जैम पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों को सप्लाई की जाती थी। फिलहाल मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है। सहायक आयुक्त ने बताया कि मामले की जांच के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं।