दर्शनार्थियों से भरी क्रूजर पेड़ से टकराई, एक की मौत आधा दर्जन यात्री घायल...
The cruiser of the visitors collided with the tree, one killed, half a dozen passengers injured. दर्शनार्थियों को लेकर विंध्याचल जा रही तेज रफ्तार क्रूजर पेड़ से टकरा गई. जिसमें एक यात्री की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
वाराणसी,भदैनी मिरर। दक्षिण भारत से आये श्रद्धालुओं की क्रूजर रोहनिया के शहावाबाद स्थित जीटी रोड पर बुधवार की सुबह पेड़ से टकरा गई। क्रूजर की रफ्तार तेज होने से अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल यात्रियों को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया। रोहनिया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण भारतीय दर्शनार्थीयो ने काशी विश्वनाथ जी का दर्शन करने बाद मिर्जापुर के विंध्याचल देवी का दर्शन करने के लिए क्रूजर गाड़ी से जा रहे थे। इस दौरान शहावाबाद गांव के सामने पहुंचने पर अनियंत्रित होकर क्रूजर गाड़ी पेड़ से टकरा गई। जिससे क्रूजर सवार सुब्बाराव, लक्ष्मी रामबाबू, बाबा राव समेत लगभग आधा दर्जन दक्षिण भारतीय यात्री घायल हो गए और श्रीनाथ राव नामक यात्री की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।