नकली पेंट्स बेचने वाले आरोपी को मिली जमानत, चेतगंज पुलिस ने भेजा था जेल...
The accused who sold fake paints got bail Chetganj police sent him to jailनकली पेंट्स बेचने वाले आरोपी को मिली जमानत, चेतगंज पुलिस ने भेजा था जेल...
वाराणसी,भदैनी मिरर। सत्र न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली एशियन कंपनी का पेंट्स बेचने के मामले में आरोपित को जमानत दे दी। अदालत ने सेनपुरा, थाना चेतगंज निवासी आरोपित अनिल चक्रवाल को एक- एक लाख रुपये की दो जमानते एवं बंधपत्र देनें पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, विकास सिंह व रेयाजुद्दीन उर्फ बंटी खान ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार एशियन पेंट्स लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि चंदकांत 8 दिसंबर 2021 को चेतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि उसकी कंपनी पिछले 78 वर्षों से पेंट्स बनाने का कार्य करती है। उसकी पेंट बाजार में काफ़ी मशहूर है। इस बीच उसे सूचना मिलीं की उसकी कंपनी के पेंट्स के नाम पर सेनपुरा चेतगंज निवासी गौतम चक्रवाल व उसका भाई अनिल चक्रवाल नकली एशियन पेंट्स के उत्पादों को अपनी दुकान से बेच रहे हैं। इस गैर कानूनी कार्य से मुनाफा कमाने के लिए वह लोग राजस्व तथा हमारी कंपनी को हानी पहुंचा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने छापामारी कर मौके से अनिल चक्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से पुलिस ने नकली एशियन पेंट्स बीस लीटर की 2 भरी बाल्टीया 29 खाली ,29 हैंडल, 25 ढक्कन व 27 फर्जी कूटरचित दस्तावेज बरामद किए थे।
अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ताओं ने दलील दी कि अभियुक्त दूध, ब्रेड तथा मक्खन का कारोबार करता है। कथित दुकान उसके छोटे भाई गौतम चक्रवाल का होना बताया गया है। उसकी या उसके पास से कोई बरामदगी नहीं हुआ है। फर्जी व मनगढ़ंत कहानी बनाकर उसे आरोपित बना दिया है।