IIT-BHU: गैंगरेप करने वाले आरोपियों को जमानत मिलने पर भड़के स्टूडेंट्स, निकाला विरोध मार्च
IIT-BHU की छात्रा संग गैंगरेप करने वाले BJP-IT सेल के दो पदाधिकारियों को जमानत मिलने के बाद विपक्ष से लेकर छात्र उग्र है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। IIT-BHU की छात्रा संग गैंगरेप करने वाले BJP-IT सेल के दो पदाधिकारियों को जमानत मिलने के बाद विपक्ष से लेकर छात्र उग्र है. दोनों आरोपियों का स्वागत होने पर राजनीतिक पार्टियों ने सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर निशाना साध चुकी है. सोमवार को बीएचयू स्टूडेंट्स ने विश्वनाथ मंदिर पर प्रतिरोध सभा आयोजित कर लंका गेट तक विरोध मार्च निकाला.
जुलूस में शामिल छात्राओं ने कहा कि जब कोलकाता से लेकर महाराष्ट्र तक महिलाओं के संग हुए जघन्य अपराध से देश अक्रोशित है, ऐसे समय में आईआईटी-बीएचयू की छात्रा संग बलात्कार करने वाले दो आरोपियों को जमानत देना न्याय व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.
कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है लेकिन पार्टी में कुछ नेता ऐसे महिलाओं से जघन्य अपराध करने वालों को संरक्षण देते है. यह उनके महिला विरोधी रवैए को दिखाता है. कहा कि घटना में शामिल दो आरोपियों को जमानत मिल गई, जबकि तीसरे की जमानत पर विचार हो रहा है. तीनों बीजेपी-आईटी सेल के पदाधिकारी है.
विरोध के बाद पकड़े गए आरोपी
बीएचयू जैसे संवेदनशील कैंपस में छात्रा संग हुई गैंगरेप की घटना में शामिल आरोपियों का जब बीजेपी से संबंध सामने आया तो जिला और बीएचयू प्रशासन इसे दबाने की कोशिश किया, लेकिन विद्यार्थियों के लगातार प्रदर्शन की दवाब में बीजेपी सरकार की पुलिस को आरोपियों को पकड़ना पड़ा. इसलिए इन अपराधियों को मिले जमानत पर सभी स्टूडेंट्स काफी गुस्से में है. छात्राओं ने कहा कि वो आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को जमानत मिलने का पूर जोर विरोध करते हैं और उनकी जमानत रद्द करने और उन्हें कड़ी सी कड़ी सजा देने की भी मांग करते हैं.
इस आक्रोश मार्च और सभा का संचालन इप्शिता ने किया, भगत सिंह स्टूडेंट्स मोर्चा के महेंद्र और बाकी साथियों ने कविता, भाषण और गीत के माध्यम से दुष्कर्म की संस्कृति के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया. इस मार्च में काजल, आकांक्षा, सिद्धि, निधि, अंकिता, वंदना, आदर्श, सुधीर, मोहित, मुकेश, अविनाश, ऋषिकेश आदि स्टूडेंट्स मौजूद रहे.