वाराणसी: बिना रजिस्ट्रेशन और अग्निशमन विभाग के NOC के चल रहा था 7 होटल, जिला प्रशासन ने करवाया बंद

नियम को ताक पर रखकर शहर के कोने-कोने में चल रहे होटलों पर जिला प्रशासन की नजर पड़ गई है. होटल संचालक नियम विरुद्ध संचालित कर पर्यटकों के जान से खेल रहे है.

वाराणसी: बिना रजिस्ट्रेशन और अग्निशमन विभाग के NOC के चल रहा था 7 होटल, जिला प्रशासन ने करवाया बंद

वाराणसी, भदैनी मिरर। नियम को ताक पर रखकर शहर के कोने-कोने में चल रहे होटलों पर जिला प्रशासन की नजर पड़ गई है. होटल संचालक नियम विरुद्ध संचालित कर पर्यटकों के जान से खेल रहे है. सोमवार को अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) वाराणसी की अध्यक्षता में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में होटलों की चेकिंग की गई. इस दौरान होटलों में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई है. सभी होटलों को जिला प्रशासन ने बंद करवा दिया है.

लक्ष्मणपुरा (दशाश्वमेध) में संचालित "होटल रुद्राक्ष विला", जंगमबाड़ी रोड (गौदोलिया) स्थित "होटल अगस्तो", लक्ष्मणपुरा (दशाश्वमेध) स्थित "होटल गार्डेन इन", लक्ष्मणपुरा (गोदौलिया) स्थित "होटल नमस्ते बनारस" जो कि बिना अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए ही संचालित किए जा रहे है, उनको तत्काल प्रभाव से बन्द करा दिया गया. निर्देशित किया गया कि जब तक अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र न प्राप्त कर लिया जाए तब तक होटल का संचालन नहीं किया जायेगा.

लक्ष्मणपुरा (गोदौलिया चौराहा) पर स्थित "होटल मंगल मारूति", जंगमबाड़ी रोड (गोदौलिया) स्थित "होटल द बनारस", लक्ष्मणपुरा (गोदौलिया) "होटल एम०के० ग्राण्ड" बिना रजिस्ट्रेशन और अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त किये ही संचालित हो रहे थे. सभी होटल को तत्काल बन्द करा दिया गया है. होटल प्रबन्धक को जिला प्रशासन ने निर्देशित किया गया कि वे अगली सभी बुकिंग को कैंसिल कर दें और बिना सराय एक्ट में पंजीकरण तथा अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना होटल का संचालन न करें.

अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) ने प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध को सभी होटलों पर सम्बन्धित हल्का दरोगा के माध्यम से निगरानी रखने तथा विकास प्राधिकरण को विविध कार्यवाही प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया. होटल प्रबन्धन को निर्देशित किया गया कि यदि उनके द्वारा दिनांक 3 सितम्बर, 2024 से बुकिंग की जायेगी तो उनके विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी.

अभियान के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय), प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध, जोनल अधिकारी वाराणसी विकास प्राधिकरण, अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी वाराणसी, पर्यटन सूचना अधिकारी वाराणसी तथा नगर निगम वाराणसी के टीम के साथ दशावमेध थाने में संचालित अवैध एवं मानक विरूद्ध होटल के विरूद्ध प्रर्वतन की कार्यवाही की गयी है.