बडौदा UP बैंक में अस्थायी कर्मियों को ठेके पर रखने का विरोध, भारतीय मजदूर संघ ने दी अनिश्चित हड़ताल की चेतावनी
सोमवार को वाराणसी में भी बडौंदा यू.पी बैंक के भारतीय मजदूर संघ ने विरोध प्रदर्शन किया और अनिश्चित हड़ताल की चेतावनी दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बडौंदा यू.पी बैंक में अस्थायी कर्मचारियों को ठेके पर रखे जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जोरदार प्रदर्शन हुआ. इसी कड़ी में सोमवार को वाराणसी में भी बडौंदा यू.पी बैंक के भारतीय मजदूर संघ ने विरोध प्रदर्शन किया और अनिश्चित हड़ताल की चेतावनी दी.
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ. गुरुनाथ राम ने आरोप लगाया कि जो दैनिक और संविदा कर्मी पिछले 20 सालों से बैंकों में कार्यरत हैं, उन्हें न तो वेतन मिलता है, न ही आईडी की सुविधा प्रदान की जाती है. इसके अलावा, उन्हें एसआई की सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है और न ही किसी प्रकार की बैंक सुविधाएं मिलती हैं. अब इन कर्मचारियों को जबरन एजेंसी के माध्यम से ठेका प्रथा में डालने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि सिर्फ दलाली का काम करेगा.
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि एलसी इलाहाबाद के माध्यम से वह लोग साल 2022 से चेयरमैन के साथ इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन चेयरमैन बार-बार इसे टाल रहे हैं. 21 सितंबर को वे लोग गोरखपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे. अगर इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की योजना बनाई जाएगी.