सनबीम के खिलाफ सड़कों पर उतरे अभिभावक, बोले स्कूल छिपा रहा था यह घिनौना कृत्य, प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग...
Parents took to the streets against Sunbeam said the school was hiding this disgusting actसनबीम के खिलाफ सड़कों पर उतरे अभिभावक, बोले स्कूल छिपा रहा था यह घिनौना कृत्य, प्रबंधन पर भी कार्यवाही की मांग...
वाराणसी,भदैनी मिरर। सनबीम लहरतारा में मासूम से हुए दुष्कर्म के विरोध में अभिभावकों का आक्रोश सड़कों पर दिखा। विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं ही थीं। रविवार को विश्वकर्मा नगर कालोनी में रहने वाले लोगों ने सनबीम स्कूल व उसकी अन्य शाखाओं समेत कई स्कूलों के गेट पर जाकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हैवानियत के खिलाफ है यह आवाज
इस दौरान सैकड़ों अभिभावकों ने जोर-जोर से नारा लगाते हुए दोषियों को तत्काल सजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्कूल में हैवानियत के खिलाफ यह आवाज है। लोगों ने दीपक मधोक हाय हाय और मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा निकाला। अभिभावकों ने बताया कि स्कूलों के सामने प्रदर्शन का मकसद यही था कि सभी स्कूलों को यह एहसास हो कि हमारे बच्चों की जिम्मेदारी उन्हीं के पास है।
बेशर्मी से मनाते रहे गोल्डन जुबली
अभिभावकों ने कहा कि 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ और मैनेजमेंट ने इस घिनौने कृत्य को हरसंभव छिपाने की कोशिश की। बड़ी बेशर्मी से सनबीम की दूसरी शाखा में गोल्डेन जुबली मनाते रहे। परिजनों ने मांग की कि दोषी तो पकड़ा गया है, मगर उसे जल्दी से और बेहद कठोर सजा दी जाए। तभी समाज में एक संदेश जाएगा। वहीं स्कूल मैनेजमेंट की गलतियों को प्रशासन हल्के में न ले। साथ ही सनबीम स्कूल के चेयरमैन दीपक मधोक को गिरफ्तार किया जाए।
यातायात भी रहा प्रभावित
परिजनों का यह विरोध प्रदर्शन सबसे पहले विश्वकर्मा नगर कॉलोनी के गेट पर हुआ। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए लोग ज्ञानदीप एकेडमी स्कूल के सामने खड़े होकर जोर-जोर से नारे लगाने लगे। यहां पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। इस दौरान 10 मिनट तक यातायात भी प्रभावित रहा और राहगीरों को जाम से निपटना पड़ा। इसके बाद विरोधी दल ने प्रगति स्कूल चितईपुर पहुंचकर काफी देर नारे लगाए। फिर परिजनों का हुजूम सनबीम इंद्रानगर की तरफ रुख किया, जहां पर पहले से ही काफी लोग विरोध के लिए मौजूद थे।