40 मिनट में बनी योजना 3 घंटे में खंगाला था घर: 1 महिला सहित चार चोर अरेस्ट, दो पर दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा

बृजइनक्लेव इक्स्टेंशन (भेलूपुर) में पारसनाथ पांडेय के बंद मकान से चोरी की घटना का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया.

40 मिनट में बनी योजना 3 घंटे में खंगाला था घर: 1 महिला सहित चार चोर अरेस्ट, दो पर दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा

रिपोर्ट - आकाश मौर्या 

वाराणसी, भदैनी मिरर। बृजइनक्लेव इक्स्टेंशन (भेलूपुर) में पारसनाथ पांडेय के बंद मकान से चोरी की घटना का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. घटना में पुलिस ने चोरी का माल खपाने वाले घंटा घर पक्की सड़क (मिर्जापुर) के सोनार हितेष कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी का माल छुपाने वाली महिला को भी भेलूपुर पुलिस ने जेल भेजा है. इसके साथ ही शातिर चोर सेमरा नई मस्जिद पोस्ट कटेसर मुंगलसराय (चंदौली) निवासी अंकित उर्फ कोमल उर्फ ओमकार सोनकर और ककरमत्ता डीएलडब्ल्यू (मडुवाडीह) निवासी गोपाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर चोरी के आभूषण और ₹54090 नगदी बरामद किया है. घटना का खुलासा एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा ने अपने कार्यालय में किया. बताया कि गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम को काशी जोन द्वारा ₹25 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की.

40 मिनट में बनाई योजना

अपने बेटे से मिलने बाहर गए रिटायर्ड कर्नल पारसनाथ पांडेय के बंद घर में हुई चोरी की घटना के बाद जोन की एसओजी और भेलूपुर पुलिस जब जुटी तो सीसीटीवी फुटेज में घटना की रात 12:02 बजे एक व्यक्ति घर के समीप पहुंचा. उसके बाद वह वापस लौटा और फिर 12:51 मिनट पर दो चोर ताला तोड़कर घर से घुस गए. करीब तीन घंटे तक घर को खंगाला. उसके बाद नीली स्कूटी से चोरी का सामान लेकर फरार हो गए. पुलिस टीम चोरों की पहचान के लिए करीब 200 से ऊपर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.

चोरी के बाद भाग गया था गाजियाबाद

इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि चोरी के बाद अंकित और  गोपाल चोरी के समान को महिला आरोपी के घर डंप कर दिया था. कुछ आभूषण लेकर सोनार हितेष कुमार साहू के यहां गलवा दिया. चोरी के आभूषण से मिले पैसे से अंकित अपने जीजा के नाम पर गाजियाबाद में स्कूटी भी खरीदा है. पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल स्कूटी और चोरी के पैसे से खरीदा हुआ स्कूटी भी बरामद कर ली है. पुलिस ने सभी को बड़ी पटिया (बजरडीहा) से अरेस्ट किया है.

गैंगस्टर की होगी कार्रवाई

एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अंकित उर्फ कोमल उर्फ ओमकार सोनकर और गोपाल विश्वकर्मा के ऊपर पहले से अपराधिक मुकदमें दर्ज है. बताया कि तीन भेलूपुर और एक चितईपुर की चोरी के मुकदमों के अलावा अंकित पर लंका में 2, गोपाल विश्वकर्मा पर 6 मुकदमें दर्ज है. इसके अलावा अंकित लंका थाने से और गोपाल मंडुवाडीह थाने से गैंगस्टर का अपराधी है. एसीपी ने बताया कि इस गैंग में शामिल सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस टीम में यह रहे शामिल 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी बजरडीहा सौरभ कुमार, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रशांत शिवहरे, भेलूपुर थाने के दरोगा प्रमोद कुमार, क्राइम टीम काशी जोन के दरोगा शैलेन्द्र कुमार, दरोगा पीयुष कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल गौरव भारती कांस्टेबल मयंक भूषण, कांस्टेबल सुमीत साही, कांस्टेबल अखिलेश कुमार पटेल, कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सूरज भारती, कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह और कांस्टेबल प्रिंस कुमार शामिल रहे.