DCP काशी जोन ने लोलार्क कुंड का किया निरीक्षण, 2 जोन में बंटेगा मेला क्षेत्र, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
हर वर्ष की भांति इस साल भी भदैनी स्थित लोलार्क कुंड में स्नान के लिए 9 सितंबर को लाखों श्रद्धालओं की भीड़ उमड़ेगी. इसी क्रम में गुरुवार को डीसीपी काशी जोन ने अस्सी स्थित एक होटल में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हर वर्ष की भांति इस साल भी भदैनी स्थित लोलार्क कुंड में स्नान के लिए 9 सितंबर को लाखों श्रद्धालओं की भीड़ उमड़ेगी. इसी क्रम में गुरुवार को डीसीपी काशी जोन ने अस्सी स्थित एक होटल में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके बाद उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया.
डीसी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि इस बार कुंड में स्नान के लिए लाखों लोगों की भीड़ आने की संभावना है. इसे देखते हुए मेला क्षेत्र को दो सेक्टर में बांटा जायेगा, जिसमें जल पुलिस, आरपीएफ और इंटेलिजेंस टीम और स्थानीय पुलिस तैनात रहेगी. उन्होंने बताया कि कुंड में एक रास्ते से प्रवेश दिया जायेगा और एक मार्ग वैकल्पिक होगा. अगर दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती है उससे प्रवेश कराया जाएगा.
उन्होंने आगे बताया कि सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि कहीं भी किसी तरह की गंदगी ना हो लोगों का किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए. वहीं मेडिकल की सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि एंबुलेंस और लोकल डॉक्टर यहां 24 घंटे उपल्ब्ध रहेंगे.
5 किलोमीटर लम्बा बैरिकेडिंग
वहीं बैठक मे सामाजिक संगठन एवं मंदिर व्यवस्थापकों के साथ कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा की गई. इसमें नगर निगम को आदेश दिया गया हैं कि कुंड जाने वाले रास्ते का सीवर सफाई,रास्ते को सही करने का एवं जिन रास्तों से श्रद्धालु जाएंगे वहां मैट बिछाया जायेगा. कुंड में किसी को कपड़ा बदलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. आसपास के गलियों को सिर्फ निकासी का ही आदेश दिया गया है.