आजमगढ़ सीट पर पार्टियों की नजर: रविवार को गरजेंगे CM, 22 को अखिलेश की जनसभाएं 23 को डिम्पल करेंगी रोड शो...

आजमगढ़ में सीएम योगी से लेकर अखिलेश और डिपंल यादव तक कई दिग्गज नेता अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए रैली और चुनावी जनसभाएं करेंगे. सीएम योगी 19 मई को यहां दो सभा करेंगे जबकि 22 मई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन जनसभाएं करेंगे। अगले दिन 23 मई को डिंपल यादव सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगी।

आजमगढ़ सीट पर पार्टियों की नजर: रविवार को गरजेंगे CM, 22 को अखिलेश की जनसभाएं 23 को डिम्पल करेंगी रोड शो...

Lok Sabha Election 2024 : पांचवे चरण के चुनाव से पहले सभी सियासी दल पूर्वांचल को साधने में लगे हुए है. इसी क्रम में आजमगढ़ में सीएम योगी से लेकर अखिलेश और डिपंल यादव तक कई दिग्गज नेता अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए रैली और चुनावी जनसभाएं करेंगे. सीएम योगी 19 मई को यहां दो सभा करेंगे जबकि 22 मई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन जनसभाएं करेंगे। अगले दिन 23 मई को डिंपल यादव सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगी।

बता दें कि, दो महीने के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले की दोनों लोकसभा सीटों आजमगढ़ और लालगंज के लिए एक-एक जनसभाएं कर चुके हैं. वहीं अभी गुरुवार को ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गंधुवई में जनसभा को संबोधित किया था. अब 19 को सीएम योगी फूलपुर और मेंहनगर विधानसभा में जनसभा करेंगे. 

दूसरी ओर सपा के चुनाव प्रचार में भी तेजी आ चुकी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बदायूं प्रत्याशी आदित्य यादव भी वोटरों का साधने में लगे हुए है. पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव 22 मई को तीन स्थानों पर जनसभा करेंगे. 23 को डिंपल यादव यहां सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में रोड शो करेंगी.