वैक्सीन को लेकर PM के खिलाफ अजय राय के बयान पर हेट स्पीच की शिकायत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने भेजी नोटिस...

कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय द्वारा पत्रकारवार्ता कर प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान पर उन्हें सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी किया है.

वैक्सीन को लेकर PM के खिलाफ अजय राय के बयान पर हेट स्पीच की शिकायत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने भेजी नोटिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय द्वारा पत्रकारवार्ता कर प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान पर उन्हें सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी किया है. हेट स्पीच की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के विधिक प्रकोष्ठ के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने चुनाव आयोग को भेजी थी.

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस में कहा है कि 30 अप्रैल 2024 को जनपद वाराणसी के थाना-चेतगंज क्षेत्र में स्थित अपने आवास पर कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारवार्ता आयोजित किया गया. जिसमें दिये गये अभिभाषण के विरूद्ध आप द्वारा मुख्य रूप से यह शिकायत की गयी है कि अजय राय द्वारा अपने प्रेस वार्ता में भारत के प्रधानमंत्री एवं वाराणसी लोक सभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दो का इस्तमाल करते हुए हेट स्पीच दिया गया था और बिना किसी साक्ष्य के प्रधानमंत्री को हत्यारा बताया गया था.

यह बयान आर्दश आचार सहिंता का उल्लघन है. जिनके विरूद्ध आर्दश आचार सहिंता के उल्लघन किये जाने की कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु अनुरोध किया गया है. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने इस मामले में अजय राय से 27 मई 2024 तक जबाव मांगा है.