ड्यूटी से थे गैरहाजिर: पीएम के संसदीय कार्यालय में घुस गए थे करणी सेना के कार्यकर्ता, रिपोर्ट के बाद चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

ड्यूटी से थे गैरहाजिर: पीएम के संसदीय कार्यालय में घुस गए थे करणी सेना के कार्यकर्ता, रिपोर्ट के बाद चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

वाराणसी,भदैनी मिरर। स्वतंत्रता दिवस पर भेलूपुर के जवाहरनगर एक्टेंशन स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में ज्ञापन देने घुस आए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं में मामलें में पुलिस लाइन से लगी गार्द को सस्पेंड कर दिया गया है। चारों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन के बताए जा रहे है। पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्यकर्ता अंदर घुस गए, जानकारी होने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया था।

सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी काशी जोन विकासचन्द्र त्रिपाठी, एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह, भेलूपुर और लंका इंस्पेक्टर पहुंचे थे, जिनसे कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोक भी हुई थी। उस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई थी। उस दिन पीएमओ पर पुलिस लाइन के सिपाहियों श्यामवृक्ष सरोज, राणा प्रताप, सत्यवीर और सुशील मौर्या की तैनाती थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस उपायुक्त काशीजोन व मुख्यालय अमित कुमार ने यह कार्रवाई की है। निलंबित करने के साथ ही लापरवाही पूर्ण ड्यूटी को लेकर जांच भी बैठा दी गई है।

 बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की तिरंगा यात्रा को पुलिस ने अनुमति न मिलने पर रोक दिया था, जिसके बाद नाराज कार्यकर्ता और पदाधिकारी जवाहरनगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर धरना देने पहुंच गए।