हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों में लगे वेंटिलेटर्स का मांगा ब्योरा, दिया 30 दिन का अल्टिमेटम

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश के सभी सरकारी जिला हॅास्पिटल, सराकरी मेडिकल कॅालेजों में उपल्बध वेंटिलेटर्स का ब्योरा मांगा है.

हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों में लगे वेंटिलेटर्स का मांगा ब्योरा, दिया 30 दिन का अल्टिमेटम

Allahabad High Court : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश के सभी सरकारी जिला हॅास्पिटल, सराकरी मेडिकल कॅालेजों में उपल्बध वेंटिलेटर्स का ब्योरा मांगा है. न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने वी द पीपल संस्था की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर पारित की है. कोर्ट ने यह जानकारी भी मांगी है कि कितने वेंटिलेटर्स सही तरीके से काम कर रहे है. मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी.

बता दें कि, इससे पहले एसजीपीजीआई की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि उनके पास 386 वेंटिलेटर्स हैं जिनमें से 365 काम कर रहे हैं और बाकी के 21 वेंटिलेटर्स बैक अप के तौर पर रखे हुए हैं.

वहीं केजीएमयू की ओर से जानकारी दी गई कि उनके पास 394 वेंटिलेटर्स हैं जिनमें से 393 काम कर रहे हैं जबकि एक का रिपेयर वर्क चल रहा है.